काल की गाल में समाई मासूम वाटर टैंक में डूबने बच्ची से की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश के भोपाल में घर में बने 6 फीट अंडरग्राउंड वाटर टैंक में तीन साल की मासूम गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, पुलिस ने शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है
दरअसल, यह घटना कोलार थाना क्षेत्र की है. जहां बुआ घर आई मासूम खेलते-खेलते वाटर टैंक में गिर गई. जब परिजनों ने उसकी तलाश की तो टैंक में उसकी लाश मिली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.
हादसे के वक्त परिजन घर के अंदर होने की बात कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह हादसा कैसे हुआ. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल से सभी जरूरी साक्ष्य जुटा रही है.