Sun. Nov 16th, 2025

इंग्लैंड में दिख रहा युवा वैभव सूर्यवंशी का जलवा, एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे प्रशंसक

आईपीएल 2025 से सुर्खियों में आने वाले युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का जलवा इंग्लैंड में भी देखने मिल रहा है। वैभव भारतीय अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर आए हैं। भारतीय अंडर-19 टीम इन दिनों इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट में खेल रही है। वैभव ने यूथ टेस्ट से पहले वनडे सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया था और शतक लगाया था।वैभव भारत में तो जाना-पहचाना नाम है ही, लेकिन इंग्लैंड में भी उनके लिए दीवानगी देखने को मिल रही है। वैभव का ऑटोग्रॉफ लेने के लिए लोग बेताब नजर आए। वहीं, वैभव भी प्रशंसकों को निराश नहीं कर रहे हैं और सेल्फी के लिए अनुरोध मान रहे हैं। वैभव की झलक पाने के लिए फैंस घंटों गाड़ियां चलाकर पहुंच रहे हैं। वैभव ने आईपीएल में शतक लगाया था और वह टी20 में सबसे शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज बन गए थे।

आईपीएल नीलामी में बिकने वाले युवा खिलाड़ी हैं वैभव
14 साल के वैभव आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं और बिहार के इस बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इंग्लैंड में क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें वैभव पर हैं। ब्रिटेन में रहने वाले एक बड़े भारतीय प्रवासी समुदाय और स्थानीय लोगों की नजरें बेकेनहैम में पहले युवा टेस्ट के दौरान इस बाएं हाथ के बल्लेबाज पर टिकी थीं। लाल गेंद सीरीज के पहले मैच के आखिरी दिन केंट काउंटी क्रिकेट मैदान पर सूर्यवंशी से ऑटोग्राफ लेने के बाद बेकेनहम के एक स्थानीय बच्चे ने कहा, वह मेरे आदर्श हैं। मुझे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली पसंद है।
सूर्यवंशी ने 10 दिन पहले वॉर्सेस्टर में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 50 ओवर के मैच में भारत अंडर-19 के लिए 78 गेंद में 143 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड अंडर-19 के बाएं हाथ के स्पिनर राल्फी अल्बर्ट वॉर्सेस्टर में सफेद गेंद के मैच और यहां युवा टेस्ट मैच का हिस्सा हैं। वह सभी प्रारूपों में इस भारतीय खिलाड़ी के आक्रामक रवैये से हैरान थे। लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के एक जोड़े ने इस शानदार सलामी बल्लेबाज को देखने के लिए ब्रिटिश राजधानी से दो घंटे का सफर तय किया। हालांकि उनकी सेल्फी लेने की उनकी इच्छा पूरी नहीं हुई क्योंकि खेल स्थानीय समयानुसार शाम 7.30 बजे तक चला और दोनों टीमें परिणाम के लिए जोर लगा रही थीं। सूर्यवंशी को अभी लंबा सफर तय करना है इसलिए उन्हें दुनिया भर के ध्यान से निपटने का कोई रास्ता निकालना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *