Sun. Nov 16th, 2025

मखाना खाने का क्या है सही तरीका? जानिए दूध में भिगो कर या भूनकर खाना है ज्यादा फायदेमंद

मखाना एक ऐसी चीज है जो खाने में बहुत स्वादिष्ट रहता है और कई गुणों से भरपूर होने के कारण इसे सुपरफूड कहा जाता है, और इसकी वजह भी साफ है। इसमें कैल्शियम, प्रोटीन, फाइबर और कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं। यही वजह है कि डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट्स डाइट में इसे शामिल करने की सलाह देते हैं।

आयुर्वेद से लेकर मॉडर्न साइंस तक, हर कोई मखाने को डाइट में शामिल करने की सलाह देता है। आजकल फिटनेस के शौकीन लोग भी इसे स्नैक या हेल्दी फूड के रूप में खूब खा रहे हैं। कोई इसे घी में रोस्ट कर खाता है, तो कोई दूध में भिगोकर। लेकिन सवाल ये उठता है कि कौन सा तरीका ज्यादा फायदेमंद है

घी में रोस्ट किए मखाने के फायदे

कुछ लोगों को दूध की जगह मखाने को घी में रोस्ट करके खाना पसंद होता है, ये भी एक हेल्दी तरीका है। घी में रोस्ट किए मखाने स्वादिष्ट होते हैं और इंस्टेंट एनर्जी देते हैं। इसमें फाइबर, कैल्शियम और मैग्निशियम होता है, जो डाइजेशन सुधारने और वेट लॉस में मदद करता है। घी खुद में हेल्दी फैट का अच्छा सोर्स है, इसलिए ये शरीर को एनर्जी देने के साथ-साथ इम्यूनिटी भी मजबूत करता है।

कौन सा तरीका ज्यादा फायदेमंद है?

अगर आप बुजुर्ग हैं या आपके दांत कमजोर हैं, तो दूध में भीगे मखाने बेहतर रहेंगे। इन्हें चबाना आसान होता है और दूध के साथ हड्डियों को अतिरिक्त ताकत मिलती है। वहीं,  अगर आप वजन कंट्रोल करना चाहते हैं या हेल्दी स्नैक की तलाश में हैं, तो घी में रोस्ट किए मखाने शाम के नाश्ते के लिए परफेक्ट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *