इंस्पायर अवॉर्ड में सुभाष के 38 स्टूडेंट्स का चयन
सीकर| विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से दिए जाने वाले इंस्पायर अवॉर्ड के लिए सुभाष स्कूल के 38 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। मुख्य प्रबंध निदेशक संजू महला ने बताया कि चयनित स्टूडेंट को स्नातक व स्नातकोत्तर उच्च शिक्षा के दौरान 5 वर्ष तक प्रति वर्ष 80 हजार रु. मिलेंगे। हर स्टूडेंंट को पांच साल के दौरान कुल चार लाख रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी। सभी चयनित विद्यार्थियों की कुल छात्रवृत्ति राशि एक करोड़ 52 लाख रुपए होगी। संस्था निदेशक राजकुमार महला ने सभी चयनित स्टूडेंट को शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रशासक राधेश्याम शर्मा, मनोज शर्मा, मोहन सिंह शेखावत, छगन लाल गुर्जर आदि मौजूद रहे।