Mon. Nov 25th, 2024

हर हर महादेव के जयकारों से गुंजमान हुए शिवालय, शिव भक्तों ने मंदिरों पर पहुंचकर किया जलाभिषेक

फतेहाबाद/आगरा: सावन माह के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों में आस्था का सैलाब उमडता देखा गया सुबह 4:00 बजे से ही शिव मंदिरों पर कावड़ चढ़ाने वाले भक्त हर हर महादेव के जयकारों के साथ कवर चढ़ाने के लिए शिव मंदिरों की ओर जाते देखे गए यही नहीं हाथों मैं जल का लोटा और पूजा की थाली और हर हर महादेव के जयकारों के साथ भक्त शिव मंदिर की और चले जा रहे थे।

शिव भक्तों में आस्था का सैलाब उमडंता नजर आ रहा था शिव भक्तों ने शिव मंदिरों पर जाकर पूरी भक्ति भाव से शिव आराधना कर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया और बेलपत्र फल फूल भांग धतूरा मिष्ठान और फल  चढ़कर  आराधना के साथ पूजा अर्चना की और ओम नमः शिवाय के मंत्र जाप करते देखे गए।

कस्बा के रोडवेज बस स्टैंड स्थित चिंता हरण मंगल करण महादेव मंदिर पुरानी तहसील स्थित महादेव मंदिर हनुमान नगर हनुमान मंदिर स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर चौराहा मोहल्ला स्थित मनकामेश्वर मंदिर आदि शिव  मंदिरों पर शिव भक्तों की भारी भीड़ देखी ग।

सावन माह के दूसरे सोमवार के अवसर पर जनता इंटर कॉलेज स्थित स्वर्गीय मुन्नीलाल लाल पैगोरिया देव स्थल पर विशाल छप्पन भोग और सुंदरकांड का आयोजन किया गया जो देर रात्रि तक चला इस अवसर भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तों ने भंडारे में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया वही  जनेश्वर यमुना घाट स्थित शिव मंदिर पर भक्तों द्वारा यमुना घाट पर पहुंचकर यमुना में स्नान कर जलाअभिषेक कर पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर समाजसेवी उत्तमचंद ज्वेलर्स राकेश गुप्ता जटपुरा बालों द्वारा फलों का वितरण किया गया यही नहीं भक्तों द्वारा शिव मंदिर पर भंडारे के आयोजन भी किए गए जो देर रात तक चले यही नहीं शिव मंदिरों पर भजन कीर्तन के आयोजन भी किए गए जो देर रात्रि तक चले।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *