Mon. Nov 25th, 2024

मप्र पर 3 दिन फिर भारसीजन के सबसे ​स्ट्रांग सिस्टम का अलर्ट, 9 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी… भोपाल के लिए यलो

पिछले तीन-चार दिनों तक जिस मानसूनी सिस्टम ने प्रदेश में भारी बारिश कराई, अब उससे भी मजबूत मानसूनी सिस्टम आने जा रहा है। पिछले सिस्टम की वजह से ग्वालियर-चंबल ​समेत 15 से अधिक जिलों में बाढ़ के हालात थे। साथ ही एक ही दिन में 17 लोगों की मौत हो गई थी। 30 से अधिक बांधों के गेट खोलने पड़े। अब मौसम वैज्ञनिकों ने पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम केंद्र के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मप्र में रविवार से तेज बारिश होने के आसार हैं। यह बारिश दो या तीन दिन जारी रह सकती है। इसका असर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में होगा। यह पिछले दौर से छोटा यानी 48 घंटे या 72 घंटे का होगा। अनंत चतुर्दशी के दिन भोपाल में भारी बरसात के आसार हैं। सोमवार को 9 जिलों को रेड अलर्ट की श्रेणी में रखा गया है। यह मानसूनी सिस्टम ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ होता हुआ मप्र में एंट्री करेगा। भोपाल के मौसम केंद्र में लगे डॉप्लर राडार में भी इसकी इमेज कैद हो चुकी है।

भोपाल समेत 25 जिले ऐसे, जहां हो चुकी 40 इंच से भी ज्यादा बारिश

  • भोपाल समेत 25 जिले ऐसे हैं, जहां 40 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश के मामले में श्योपुर कला जिला लगातार अव्वल बना हुआ है। यहां सामान्य से अब तक 104% ज्यादा बारिश हो चुकी है।
  • प्रदेश में भोपाल जिला अभी भी छठे नंबर पर है, जहां सामान्य से 40% ज्यादा बारिश हो चुकी है। {सबसे कम बारिश के मामले में रीवा जिला अभी भी पिछड़ा हुआ है। वहां 34% कम बारिश हुई है।
  • बारिश के अगले दौर में भोपाल शहर में नया रिकॉर्ड बन सकता है। यहां अब तक 61.30 इंच बारिश हो चुकी है। यह अब तक की सामान्य बारिश से 52% ज्यादा है।

बारिश नए रिकॉर्ड की ओर

16 सितंबर: अनूपपुर, शहडोल में रेड अलर्ट

मौसम केंद्र ने सोमवार को नौ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और मैहर जिले शामिल हैं।

17 सितंबर:13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, मऊगंज, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और पांढुर्ना। भोपाल संभाग और नर्मदा पुरम संभाग के जिलों के लिए यलो अलर्ट।

18 सितंबर: मौसम केंद्र ने मालवा-निमाड़ सहित भोपाल संभाग के राजगढ़ जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

दो माह बाद रात का तापमान 220 से नीचे

भोपाल में दो महीने बाद रात का तापमान 22 डिग्री से नीचे आया। रात के तापमान में 24 घंटे में 1.8 डिग्री की गिरावट हुई। इससे पहले 13 जुलाई को रात का तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *