Fri. Nov 1st, 2024

फर्जी श्रीपाल शर्मा बनकर कर दी रजिस्ट्री मुकदमा हुआ दर्ज

देहरादून। माजरा स्थ्ति प्लाट पर असली श्रीपाल शर्मा के स्थान पर फर्जी श्रीपाल शर्मा बनकर रजिस्ट्री करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए सगींन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून में चल रहे गिरोह जो लावारिस भूमि पर जबरन कब्जा़ कर फर्जी दस्तावेज बनाने वाला गिरोह सक्रिय है इस गिरोह में हरिद्वार, रूडकी, व देहरादून के सफेदपोश एंव अपराधिक किस्म के लोगो द्वारा भूमि पर कब्ज़ा करना व रजिस्ट्री करना ही इनका पेशा बन चूका है एक शिकायत के बाद जॉच हूई तो फर्जीवाडे का खुलासा हुआ पुलिस ने आरोपीयो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर लिया है वही भूमाफियाओं ने अब एक नया तरीका अखतियार कर लिया है जानकारी के अनुसार आजाद कालौनी क्षेत्र में रहने वाला जो अपने आप को बीजेपी अल्पसंख्यक का पदअधिकारी बताता है अपने गिरोह बन्द साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र माजरा में श्रीपाल शर्मा की सम्पत्ति को फर्जी आधार कार्ड बनवाकर गिरोह की एक महिला शिखा शर्मा के नाम रजिस्ट्री कर दी जिसमे गवाही के तौर पर राजेश व सन्दीप को लिया गया जबकि असली श्रीपाल शर्मा की मृत्यु वर्ष 2021 में हो गई थी जिसके स्थान पर फर्जी श्रीपाल शर्मा को खड़ा कर रजिस्ट्री कराई गई रजिस्ट्री कराने वाले भूमाफिया हरिद्वार जनपद के है और गवाह देहरादून के आप को बता दे कि उक्त सम्मत्ति रिकार्ड के अनुसार वर्ष 1993 में श्रीपाल शर्मा की माता से श्रीपाल शर्मा के नाम दो अलग अलग सम्मत्ति आई थी जिसमे श्रीपाल शर्मा ने एक प्लाट वर्ष 1999 में बेच दिया था उक्त सम्मत्ति माजरा का कोई अनुबन्ध पत्र व रजिस्ट्री नही की गई वर्ष 2021 मे श्रीपाल शर्मा का बीमारी के चलते देहान्त हो गया तो लावारिस पडे प्लाट पर बीजेपी नेता सोनू की नज़र पड़ी तो सोनू ने अपने भूमाफियाओं को देहरादून बुलाकर षड़यत्र रच डाला असली मृतक श्रीपाल शर्मा के स्थान पर फर्जी श्रीपाल शर्मा बनाकर शिखा शर्मा के नाम रजिस्ट्री करा दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *