राजकुमार राव से मिलने उनके घर पहुंचीं Huma Qureshi और फराह खान, सामने आई हैं ये तस्वीरें

बॉलीवुड सितारे अब काम को लेकर घर से निकलने लगे हैं. कल मुंबई में अभिनेत्री हुमा कुरैशी और फराह खान नज़र आई. देखें तस्वीरें
हुमा और फराह मुंबई के जूहु स्थित राजकुमार राव के घर उनसे मिलने पहुंचीं थीं
ये मुलाकात किसी फिल्म के सिलसिले में थी या फिर किसी और प्रोजेक्ट के बारे में, ऐसी कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है
राजकुमार राव के घर से जाने के बाद दोनों को क्लिक किया गया. हुमा और फराह दोनों ने मास्क लगा रखा था. पैपराजी के कहने पर हटाकर पोज दिया.
काम की बात करें तो हुमा कुरैशी की कुछ ही समय पहले महारानी रिलीज हुई है, जिसे काफी पसंद किया गया है.