कुमाऊं में बारिश का इंतजार होगा खत्म, तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
हल्द्वानी : करीब तीन सप्ताह के इंतजार के बाद मौसम में बदलाव के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार से बारिश की संभावना जताई है। आगामी दो से तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में यातायात को लेकर सतर्क रहने की सलाह जारी की गई है। आवागमन में सावधानी बरतने व नदी नालों के नजदीक नहीं जाने को कहा है।
स्टेशन अधिकतम न्यूनतम
हल्द्वानी 38.0 28.2
अल्मोड़ा 32.0 20.5
नैनीताल 25.2 15.0
मुक्तेश्वर 27.5 16.1
चम्पावत 27.0 18.1
पिथौरागढ़ 31.7 20.7
जुलाई की गर्मी ने तोड़ा नौ साल का रिकॉर्ड
मैदान से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों में जुलाई में रिकॉर्ड गर्मी महसूस की गई। तापमान ने नौ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बुधवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री रहा। सामान्य की अपेक्षा यह चार डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के मुताबिक आठ साल पहले 2012 में एक जुलाई को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री पहुंचा था। बीच के वर्षों में अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री के आसपास ही पहुंचा। वहीं, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री व न्यूनतम 16.1 डिग्री दर्ज किया गया। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान सामान्य की अपेक्षा पांच डिग्री अधिक है। इससे पहले 2012 में एक जुलाई को अधिकतम पारा 28.7 डिग्री पहुंचा था