हल्द्वानी, कोरोना महामारी के दौरान जब सड़क मार्ग के वाहनों के पहिए जाम हो गए तो रेलवे की माल गाड़ी खूब दौड़ी। जिसका असर है कि कोरोना की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में जून महीने में 19.3 फीसद ज्यादा आय इज्जतनगर मंडल को प्राप्त हुई।
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में माल यातायात में वृद्धि के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए गए हैं। इसके फलस्वरूप इज्जतनगर मंडल पर माल लदान में बढ़ोत्तरी का क्रम पिछले वर्ष से निरन्तर जारी है। वर्ष 2021-22 के माह जून, 2021 में 59 रेकों से 0.089 मीट्रिक टन माल का लदान किया गया। जो गत वर्ष के जून माह के माल लदान 49.5 रेकों की तुलना में से 19.2 प्रतिशत अधिक है।
कोरोना संक्रमण के कठिन दौर में यह उपलब्धि इज्जतनगर मंडल के अधिकारियों ने कड़ी मेहनत का परिणाम बताया है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि यह योजनाबद्ध रूप से समेकित प्रयासों का परिणाम है। मालगाड़ी के इस लदान से इज्जतनगर मंडल को रुपये 8.91 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ जो कि विगत वर्ष के माह जून में प्राप्त हुए रुपये 7.47 करोड़ की तुलना में 19.3 प्रतिशत अधिक है।
यात्री सेवा बंद होने से समय पर पहुंचा माल
कोरोना महामारी के दौरान यात्री गाडिय़ां बंद की गई थी। जिससे मालगाडिय़ां स्टेशनों पर बिना रुके समय से माल पहुंचा रही थी। जिसका रेलवे व कंपनियां दोनों पर अच्छा जा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान रेलवे की सस्ती सेवा का लाभ विभिन्न कंपनियों व उत्पादकों की ओर से लिया गया। जिससे रेलवे की कमाई भी बेहतर हो गई है।