वेतन की मांग:रोडवेज के अनुबंधित ड्राइवरों ने किया चक्काजाम, परेशान हुए यात्री
सीकर बकाया वेतन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे राजस्थान रोडवेज की अनुबंधित बसों के ड्राइवरों ने रविवार को चक्का जाम हड़ताल कर बस ऑपरेटर के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। हड़ताल की वजह से रोडवेज की अनुबंधित बसों का संचालन नहीं हुआ। इससे लंबी दूरी के मार्गों पर यात्री दिनभर परेशान रहे।
सीकर डिपो से संचालित होने वाली करीब एक दर्जन गाड़ियां बस डिपो परिसर में ही खड़ी रही। देर शाम तक भी बस ऑपरेटर एवं ड्राइवरों के बीच समझौता नहीं होने की वजह से गाड़ियों का संचालन नहीं हुआ। इस वजह से सीकर डिपो से दिल्ली-हरिद्वार-बीकानेर तथा अनेक लंबी दूरी के मार्गों पर आगार प्रबंधन को गाड़ियों का संचालन रद्द करना पड़ा।
आगार प्रबंधक रोहिताश मीणा ने बताया कि बसों का संचालन नहीं होने से कई लोकल मार्गों की गाड़ियों को स्थगित कर लंबी दूरी के मार्गों पर संचालित करना पड़ा। मीणा ने बताया कि निजी ऑपरेटर एवं अनुबंधित बसों के ड्राइवरों के वेतन को लेकर रोडवेज मुख्यालय स्तर से ही निर्णय किया जाता है।
ऐसे में बस डिपो स्तर पर समस्या का समाधान नहीं हो सका। हालांकि निजी बस ऑपरेटर एवं अनुबंधित ड्राइवरों के बीच वेतन भुगतान को लेकर की जा रही हड़ताल के संबंध में रोडवेज प्रबंधन को भी अवगत करवाया जा चुका है।