विधायक ने उपतहसील कार्यालय का उद्घाटन किया
करौली गुढाचन्द्रजी में नव सृजित उपतहसील कार्यालय का टोडाभीम विधायक पी.आर. मीना ने फीता काटकर किया। इसके बाद विधायक ने जन अभाव अभियोग सुनकर संबंधित अधिकारियों से निस्तारण के लिए कहा। विधायक पी आर मीना ने कहा कि क्षेत्र के विकास के तत्पर रहुंगा। विधान सभा क्षेत्र के लोगों के लिए मेरे दरवाजे सदैव खुले है। सरपंच प्रतिनिधि नत्थू सिहं राजावत ने विधायक को कस्बे कन्या महाविद्यालय व गौशाला तथा गुढाचन्द्रजी से वर्मा का पुरा सड़क बनवाने की मांग रखी। विधायक ने सभी मांगों को शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिलवाया।विधायक पी आर मीना को कस्बे के बस स्टैंड से बैंड बाजे के साथ उपतहसील कार्यालय भवन तक ले जाया गया। विधायक ने फीता काटकर उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया।
कस्बे के सत्ताईसा क्षेत्र की ओर से विधायक का माला व साफा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। विधायक मीना ने श्री दाऊजी महाराज के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की मन्नत मांगी। कांग्रेस नेता मुरारी रायसना, कांग्रेस की महिला प्रदेश महासचिव राज बाई मीना, समाज सेवी हरेती लाल मीना, नादौती सरपंच संघ के अध्यक्ष हेमराज मीना तथा टोडाभीम सरपंच संघ के अध्यक्ष राकेश मीना, तिमावा पूर्व सरपंच हेमराज मीना, कांग्रेस नेता शीशराम गुर्जर, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रदीप गुर्जर, दीपेंद्र सिहं राजावत, राजाहेडा सरपंच प्रतिनिधि तारा सिंह व बाडा राजपुर सरपंच प्रतिनिधि शिवचरण मीना का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।