Sat. Nov 16th, 2024

प्रीमियर लीग प्रतियोगिता:नादौती प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में झारेड़ा ने सोप की टीम को हराया

करौली नादौती प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में झारेड़ा की टीम प्रतियोगिता की सिरमौर बनी। फाइनल मैच झारेड़ा व सोप टीम के मध्य मैच खेला गया। दूसरे स्थान पर सोप टीम रही जीतू भोपा को शील्ड दी गई। इसमें झारेड़ा टीम ने टास जीता ओर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। सबसे अधिक रन राजकुमार ने बनाए वही सोप टीम चट्टान के नेतृत्व मे सोप की टीम 150 रन से पहले आउट हो गई। टीम ने संघर्ष तो किया, लेकिन जजमेंट खिलाड़ियों में नहीं रहा। सोप टीम के खिलाड़ी 18 ओवर के मैच मे ऑल आउट हो गए। प्रथम पुरस्कार एक लाख इक्यावन हजार व द्वितीय पुरस्कार एक लाख ग्यारह हजार व शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक रमेश मीणा ने पांचना बांध का पानी लाने का युवाओं से संघर्ष कर सरकार को बताने की बात कही ओर पूर जोर मे तुम्हारे साथ हूं।

रमेश मीणा के विचारों के साथ ही दीवान सिहं मोहचा ने युवाओं से नशामुक्ति रथ मे सहयोग करने की अपील की। युवाओं से खेल की ओर बढ़ने की अपील की। मैच मे एम्पायर की भूमिका निर्णायक रही। किसान संघर्ष समिति के जवान सिहं मोहचा, बनवारी लाल सांथा व सरपंच प्रतिनिधि केदार भोपा, पूर्व विधायक रमेशचंद मीणा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके प्रतियोगिता के आयोजक डाॅ.गणेंश मीणा के द्वारा यह प्रतियोगिता हुई। वही रामकेश अध्यापक ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। वही कार्यकर्ताओं में सियाराम, विपिन मीणा मैच में महेश ल बलवीरसिंह राजपूत ने कामेंट्री में अच्छा सहयोग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *