Fri. Nov 1st, 2024

फिक्स्ड डिपॉजिट पर ये बैंक दे रहे हैं 9 फीसद का ब्याज, पढ़िए पूरी खबर

कोरोना वायरस के इस दौर में भारत लॉकडाउन से गुजर रहा है। औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां ठप पड़ी हैं। अर्थव्यवस्था पर भारी सुस्ती के काले बादल मंडरा रहे हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद बैंक और वित्तीय संस्थानों ने भी ब्याज दरों में कटौती कर दी है। आरबीआई ने पिछले महीने रेपो रेट को 0.75 फीसद घटाकर 4.4 फीसद पर ला दिया था और रिवर्स रेपो रेट को 0.90 फीसद घटाकर 4 फीसद पर ला दिया था। इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने कैश रिज़र्व रेशियो (CRR) को 1 फीसद घटाकर 3 फीसद पर ला दिया था।

यही नहीं, कई बड़े बैंकों में स्माल सेविंग डिपॉजिट्स और एफडी पर भी ब्याज दरों में कटौती देखी जा रही है। इस सबके बावजूद कुछ ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक्स भी हैं, जो फिक्स्ड डिपॉजिट पर आठ फीसद से अधिक ब्याज दे रहे हैं। हमारे देश में फिक्स डिपॉजिट सेविंग का सबसे लोकप्रिय माध्यम है। खासकर के वे सीनियर सिटीजंस जिनके पास नियमित आय का कोई स्रोत नहीं होता है, वे बेहद कम जोखिम वाले निवेश विकल्प फिक्स्ड डिपॉजिट में ही अपना पैसा जमा कराना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं कि वे कौनसे बैंक हैं, जो एफडी पर आठ फीसद से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

यह बैंक घरेलू फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपने ग्राहकों से 9.50 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। बैंक एक साल से 455 दिन समयावधि पर साधारण ग्राहकों से 8.20 फीसद और सीनियर सिटीजंस से 8.70 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 456 दिन व 2 साल से कम की समयावधि पर बैंक साधारण ग्राहकों से 8.50 फीसद और सीनियर सिटीजंस से 9 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वहीं, बैंक 777 दिन की समयावधि के लिए साधारण ग्राहकों से 9 फीसद और सीनियर सिटीजंस से 9.50 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। बैंक की ये ब्याज दरें 15 फरवरी 2020 से लागू हैं।

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक

यह बैंक एक साल की समयावधि के लिए एफडी पर सामान्य ग्राहकों से 8 फीसद और सीनियर सिटीजंस से 8.50 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। बैंक 555 दिन की समयावधि के लिए सामान्य ग्राहकों से 8.15 फीसद और सीनियर सिटीजंस से 8.65 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वहीं, बैंक 1555 दिन की समयावधि के लिए सामान्य ग्राहकों से 8.25 फीसद और सीनियर सिटीजंस से 8.75 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

यह बैंक 24 महीने एक दिन से 36 महीने तक की समयावधि के लिए एफडी पर सामान्य ग्राहकों से 8.25 फीसद और सीनियर सिटीजंस से 8.75 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इसके अलावा 36 महीने एक दिन से 42 महीने तक की समयावधि के लिए बैंक एफडी पर सामान्य ग्राहकों से 9 फीसद और सीनियर सिटीजंस से 9.50 फीसद ब्याजा दर की पेशकश कर रहा है।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

यह बैंक 888 दिन की समयावधि के लिए अपने ग्राहकों से फिक्स्ड डिपॉजिट पर आठ फीसद की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *