Tue. Apr 29th, 2025

क्या इंग्लैंड ने एंडरसन को मौका न देकर बड़ी गलती की? जानें इस पर क्या बोले डेविड वॉर्नर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा  के मैदान पर एशेज सीरीज (Ashes Series 2021) की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज 147 रनों पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड की टीम केवल 50.1 ओवर ही खेल सकी. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस  ने 5 विकेट लिए. इसी बीच सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर  ने कहा है कि एशेज टेस्ट के शुरुआती दौर में इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन  का बाहर होना टीम को महंगा पड़ सकता है. कई अन्य दिग्गज भी एंडरसन को लेकर अपनी राय जाहिर कर चुके हैं.

क्या बोले डेविड वॉर्नर? 

वॉर्नर का मानना है कि अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की लाइन, लेंथ और नियंत्रण हमेशा अच्छा रहा है.” एंडरसन को मंगलवार को 12 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया, क्योंकि इंग्लैंड टीम प्रबंधन को लगा कि पांच एशेज टेस्ट खेलना उनके लिए समस्या बन सकता है. ऐसी अटकलें थीं कि एंडरसन को चोट लगी थी लेकिन इंग्लैंड के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को पुष्टि की कि ऐसा नहीं था. वॉर्नर ने महसूस किया कि ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए एंडरसन का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा बोनस हो सकता है.

एंडरसन को लेकर यह बोले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *