Wed. Nov 6th, 2024

ऑस्ट्रेलियन ओपन : 24 साल में पहली बार मेलबर्न में नहीं दिखेंगी विलियम्स बहनें, सेरेना के बाद वीनस भी हटीं

साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में 24 साल बाद विलिम्यस बहनों में से कोई भी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेलते हुए नहीं दिखेगी। छोटी बहन सेरेना के बाद 41 वर्षीय वीनस भी 17 जनवरी से शुरू होने वाले इस ग्रैंडस्लैम से हट गईं। वर्ष 1998 में पहली बाद दोनों बहनों ने एक साथ इस टूर्नामेंट में खेलना शुरू किया था। उसके बाद से दोनों में एक हर साल इसमें खेलती रहीं।

पहली बार दोनों बहनें नहीं खेलेंगी
यह पहला मौका होगा जब इस बार दोनों बहनों में से कोई भी चुनौती पेश नहीं करेंगी। वीनस दस साल (2012) में पहली बार तो 40 वर्षीय सेरेना चार साल (2018) बाद इसमें नहीं खेलेंगी। वहीं यह कुल पांचवां मौका है जब दोनों बहनें इस टूर्नामेंट में अपना दम नहीं दिखाएंगी। सात बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस टांग में चोट के चलते अगस्त के बाद से कोर्ट पर नहीं उतरी हैं। इससे वह रैंकिंग में 318वें नंबर पर खिसक गई हैं।

वीनस दो बार फाइनल में पहुंचीं पर नहीं जीत पाई ट्रॉफी
वीनस दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2003, 2017) के फाइनल में पहुंचीं पर खिताब नहीं जीत र्पाईं। दोनों ही बार उन्हें सेरेना के हाथों मात मिली। वहीं एक बार फ्रेंच ओपन (2002) के खिताब मुकाबले में पहुंची यहां भी सेरेना ने उन्हें ट्रॉफी से वंचित कर दिया। उन्होंने पांच बार विंबलडन और दो बार यूएस ओपन जीता है।

14 साल वीनस ने नहीं जीता ग्रैंडस्लैम
वीनस ने पिछले 14 साल से कोई एकल ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीता है। उन्होंने आखिरी बार 2008 में सेरेना को हराकर विंबलडन की ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद सिर्फ तीन ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचीं। वहीं सेरेना को 2017 ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से अपने 24वें ग्रैंडस्लैम का इंतजार है। वह इस दोनों चार बार फाइनल में पहुंचीं पर ट्रॉफी उनसे दूर ही रही।
10 साल बाद साल के पहले ग्रैंडस्लैम में नहीं खेलेंगी वीनस
सेरेना चार साल बाद साल के पहले ग्रैंडस्लैम में नहीं खेलेंगी
07 बार मेलबर्न की मलिका बनी हैं सेरेना विलियम्स
30 ग्रैंडस्लैम खिताब दोनों बहनों ने पिछले 25 वर्षों में जीते हैं
14 युगल ग्रैंडस्लैम ट्रॉफियों भी दोनों बहनों ने मिलकर जीती हैं
लगातार दूसरी बार फेडरर भी नहीं
यह लगातार दूसरा मौका होगा जब छह बार के मेलबर्न चैंपियन रोजर फेडरर भी इसमें नहीं खेलेंगे। स्विट्जरलैंड के 40 वर्षीय फेडरर पिछले साल भी चोट के चलते साल के पहले ग्रैंडस्लैम में नहीं खेले गए थे। यह पिछले 20 वर्षों (1999 के बाद) में यह पहला मौका होगा जब फेडरर लगातार दो साल इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *