Fri. Nov 1st, 2024

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर मुख्यमंत्री कर रहे मीटिंग, मंत्री और मुख्य सचिव समेत एक दर्जन अधिकारी सीएम हाउस पहुंचे

राजस्थान में कोरोना के लगातार बढ़ते आकंड़ों के चलते बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई। जिसमें चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के साथ प्रदेश के सभी अधिकारी भी वीसी के माध्यम से गहलोत के साथ जुड़ेंगे। जिसमे सभी से कोरोना को काबू करने के सुझाव मांगे जा सकते हैं। साथ ही आगे की रणनीति भी तय की जा सकती है।

मीटिंग क लिए मुख्य सचिव राजीव स्वरूप समेत करीब एक दर्जन अफसर मुख्यमंत्री आवास में मौजूद हैं। सभी कलेक्टर और एसपी तो ही वीसी के माध्यम से जोड़ा गया है। साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल भी मौजूद।

चिकित्सा मंत्री बोले- मरीजों की जान बचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

इससे पहले मंगलवार को ही चिकित्सा मंत्री ने कहा था कि कोरोना से पीड़ित मरीजों की जान बचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर आरयूएचएस अस्पताल के चार गुना शैय्याओं को हाइफ्लो ऑक्सीजनयुक्त किया जाएगा ताकि गंभीर मरीजों के लिए तुरंत हाइफ्लो ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध करवाई जा सके।

स्वास्थ्य सेवाओं को किया जा रहा मजबूत

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया था कि प्रदेश में 12 हजार 500 एएनएम और जीएनएम के अधिकतर पदों पर नियुक्ति दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ रही है। रेडियोग्राफर्स हो या तकनीशियंस हों या अन्य पदों पर भर्ती हो, सभी को प्राथमिकता के साथ धरातल पर लाया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *