श्रम विभाग असंगठित मजदूरों के श्रम कार्ड बनाने की कार्रवाई में जुटा
श्रम विभाग उन असंगठित मजदूरों को ई-श्रम कार्ड जारी करता है, जिनका किसी विभाग के माध्यम से पीएफ नहीं कटता है। इस श्रेणी में दुकानों में काम करने वाले, पेपर बांटने वाले, छोटी जोत के किसान, कारखानों में काम करने वाले मजदूर, मनरेगा में काम करने वाले श्रमिक आदि सरकार की इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
प्रधान सहायक आरसी राठौर ने बताया कि असंगठित मजदूरों के ई-श्रम के फार्म निशुल्क भरे जा रहे है। बुधवार को श्रम प्रवर्तन कार्यालय पहुंचे ग्राम बानूसा निवासी मुन्ना सिंह, ग्राम चांदा निवासी सीमा देवी और राजेश्वरी, पकड़िया निवासी रेशमा देवी ने कार्ड बनाने की गुहार लगाई, लेकिन कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें रुद्रपुर जाने की सलाह दी। बताया कि अभी यहां व्यवस्था शुरू नहीं की गई है।
बंद श्रमिक सुविधा केंद्र को खुलवाने के लिए किया जा रहा पत्राचार
खटीमा। श्रमिक सुविधा केंद्र खुलवाने के लिए शासन-प्रशासन से लगातार पत्राचार किया जा रहा है। यहां केंद्र नहीं होने से श्रमिकों को श्रम कार्ड के लिए रुद्रपुर जाना पड़ता है। श्रमिकों को अनावश्यक रुद्रपुर के चक्कर न लगाना पड़ें, इसकी व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल अंसगठित मजदूरों को ई-श्रम निशुल्क आवेदन कराए जा रहे है।
-मीनाक्षी भट्ट, श्रम प्रवर्तन अधिकारी।