जन आधार नामांकन नहीं होने पर राशन से होंगे वंचित
टोंक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत मिलने वाले लाभ जनआधार कार्ड के माध्यम से माह अप्रैल 2022 से दिया जाना प्रस्तावित है। ब्लॉक टोंक में राशन कार्ड की मेपिंग जनआधार से की जा रही है। मेपिंग के बाद भी लगभग 5 हजार 334 सदस्य ऐसे है जिन्होंने अभी तक जनआधार नामांकन नहीं करवाया है। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अशोक बंसीवाल ने बताया कि जिन लोगों का जन आधार नामांकन अभी तक नहीं हुआ है, वे जल्द से जल्द नामांकन करवा लें।
उन्होंने बताया कि आगामी माह में जिन उपभोक्ताओं का जनआधार नामांकन नहीं होगा उनको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत एवं व्यक्तिगत लाभ की अन्य योजनाओं में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए आमजन अपना एक फोटो, बैंक पासबुक, राशन कार्ड व आधार ई-मित्र ले जाकर जनआधार में नामांकन करवा सकते हैं।