आयाेजन:वार्षिकोत्सव में प्रस्तुतियों ने समां बांधा
बांसवाड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बारी सियातलाई में वार्षिकोत्सव उमंग-2022 का आयाेजन किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी रावजी भाई मईड़ा, विशिष्ट अतिथि सीबीईओ नवीन मीणा थे। अध्यक्षता पीईईओ बड़वी डाॅ. मुकेश उपाध्याय ने की। अतिथियों का स्वागत संस्थाप्रधान खुशलता भट्ट ने किया। मईड़ा ने कहा कि विद्यालय परिवार विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य बनाने के लिए विद्यालय में घर जैसा माहौल देकर शिक्षा का पवित्र कार्य कर रहे हैं। नवीन मीणा ने बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया।
उपाध्याय ने कहा कि कोरोना काल में बच्चो के शिक्षा के अधिगम स्तर में आई क्षति को शिक्षक , अभिभावक और विद्यार्थी मिलकर पूरा करें। कक्षा 8 की विदाई में छात्रा अंजना निनामा ने अपने विचार अंग्रेजी में व्यक्त किए। छात्रा हलीमा खान ने संस्कृत कविता सदैव आगे कदम रखो, कविता व सुमन ने देशभक्ति कविता,सौम्य माली व करण कविता पाठ किया।
नृत्य प्रस्तुतियां भी दी। सत्र के दौरान विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति , स्वच्छता ,अनुशासन और विद्यालय व्यवस्था ,भोजन व्यवस्था आदि में उत्कृष्ट कार्य के लिए तथा कक्षा 8 की विदाई छात्रों सहित 120 से अधिक विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
भामाशाह सुनील शर्मा व टीम ने सभी बच्चों को बूंदी का प्रसाद, गोपाल पंड्या द्वारा 20 फोम वाली दरी, रावजी भाई मईड़ा ने 5 बोरी सीमेंट, वार्ड पंच मनोज बूझ ने टेंट का खर्च में कम शुल्क लिया, तरुण भाई विद्यालय स्वच्छता में योगदान, अशोक माली 5 कुर्सियां, संजय गुर्जर, गजेंद्र माली निशुल्क डीजे, विद्यालय की संस्थाप्रधान खुश लता भट्ट ने 4000 रुपए, शिक्षिका खुशबू नानावटी ने पंखा अलमारी और शिक्षिका हीना गुप्ता द्वारा एक छात्र प्रवीण चरपोटा के वर्ष पर्यंत शैक्षणिक और कपड़े आदि खर्च उठाने पर भामाशाहों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।