Thu. Nov 21st, 2024

गुरुकुल विवि और डेल व्यू रिसर्च सेंटर के बीच शोध कार्य को लेकर करार

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि और केरल के त्रिवेंद्रम में स्थित डेल व्यू रिसर्च सेंटर तथा डेल व्यू फार्मेसी संस्थान के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया गया। जिसमें त्रिवेंद्रम आए डॉ. डेविड एलफी ने बताया कि आधुनिक समय में संस्थानों को समाज के उत्थान के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है। आने वाले समय में गुरुकुल के छात्रों के लिए शोध की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार, वित्तधिकारी प्रो. वीके सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय अभी तक 40 से अधिक ख्याति प्राप्त विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थानो के साथ एमओयू साइन कर चुका है। इस अवसर पर डॉ. विपिन शर्मा, पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा, हेमंत नेगी, रोहित, कपिल गोयल, विनोद नौटियाल, अश्वनी कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *