Thu. Nov 14th, 2024

प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की अध्यक्षता में झारखंड कांग्रेस नेताओं की आज होगी दिल्ली में बैठक

रांची,  पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद, पार्टी राजनीतिक रणनीतियों पर जोरों-शोरों से काम कर रही है। झारखंड कांग्रेस के 25 नेताओं की आज, मंगलवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ बैठक है, जिसके लिए सबको दिल्ली बुलाया गया है। बता दें कि कमजोर कड़ियां को मजबूत करने के लिए अविनाश पांडे पूरी तरह से जुटे हुए हैं।

बैठक में कौन-कौन होगा शामिल

झारखंड कांग्रेस की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के चार मंत्री, सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्षों और कांग्रेस की सभी विंग्स के अध्यक्षों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। ये बैठक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर होगी।‌

अविनाश पांडे की अध्यक्षता में होगी बैठक

झारखंड कांग्रेस की यह बैठक अविनाश पांडे की अध्यक्षता में होगी। बैठक कांग्रेस नेता राहुल गांधी के शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा

विकास के मुद्दे पर समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत करते हुए झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने बैठक को ‘पूर्व-निर्धारित’ कार्यक्रम बताया। उन्होंने कहा, ‘ये पहले से तय कार्यक्रम है। हाल ही में हमारे इंचार्ज अविनाश पांडे बूथ स्तर पर पार्टी को और मजबूत करने के लिए रांची में सभी पूर्व अध्यक्षों सहित झारखंड कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में नेताओं की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

मंगलवार यानी की आज आयोजित इस बैठक में झारखंड कांग्रेस के नेताओं को अहम टास्क देने की योजना बनाई गई है, जिससे कांग्रेस की धीमी पड़ी चाल को गति दी जा सके। इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी नेताओं के बीच कार्य का आवंटन किया जाएगा।‌ इस बैठक के लिए बावत प्रदेश अध्यक्ष सहित कुछ नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं, जबकि कई नेता और मंत्री आज सुबह दिल्ली की ओर प्रस्थान करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *