Fri. May 23rd, 2025

कांग्रेस विधायक ने खोला कार्यालय

पथरी क्षेत्र के गांव फेरूपुर में सोमवार को कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने अपने कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय पर पूजा अर्चना कर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। विधायक अनुपमा रावत ने बताया कि वह रोजाना कार्यालय में बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर कर उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगी। इस दौरान विधायक ने कहा कि दस सालों में भाजपा विधायक ने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं किए हैं। इससे हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र पिछड़ गया है। इस दौरान अर्जुन ठाकुर, दीपू चौहान, अनिल चौहान, मुकर्रम अंसारी, मुशर्रफ अंसारी, अक्षय चौहान, विशाल, धर्मेंद्र चौहान, नागेश, विक्रम खरोला, धर्मेंद्र चौधरी, साधुराम, गुलशन अंसारी, तबरेज आलम, हारून प्रधान, इरशाद अली, डॉक्टर नूर अली, नजाकत अली, अब्बास अली आदि कार्येकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *