Wed. Nov 20th, 2024

छात्रों ने मॉडल पर उकेरी अपनी प्रतिभा

पीजी कॉलेज नई टिहरी में गणित विभाग की ओर से विभागीय परिषद का गठन किया गया। इस मौके पर फोटो शूट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें जिसमे स्नातक के छात्रों ने मैथ इन नेचर के अंतर्गत मॉडल प्रदर्शित किए। स्नातक तृतीया वर्ष की छात्रा बबिता ने डोबरा चांटी पुल के माध्यम से त्रिकोणमिति के उन्नयन एवं अवनवन कोणों को समझाया, वहीं स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा शिवानी ने अवकलन एवं समाकलन को मॉडल पर दर्शाया गया।

स्नातक तृतीया वर्ष के छात्र रविन्द्र चौधरी ने टेसिलेशन एवं फिबोनाची सीरीज को एक अनानास पर बनाये गए मॉडल से जोड़कर समझाने का प्रयास किया गया, स्नातक द्वितीया वर्ष के छात्र हिमांशु ने भी गणित को प्रकृति में समझने के लिए एक गोभी की सहायता से फ़ैक्टरल को समझाया। कार्यक्रम का संचालन करत हुए डॉ. माधुरी कोहली ने कहा कि सभी छात्रों को ऐसे आयोजनों में प्रतिभाग करना चाहिए। मौके पर प्राचार्य प्रो. रेनू नेगी, दिनेश चंद्र पांडेय, विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप बहुगुणा, सुभाष नौटियाल, डॉ. गुरुपद गुसाईं, अजय बहुगुणा, बीडीएस नेगी, नवीन रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *