Fri. Nov 15th, 2024

स्काउट गाइड:सभी स्कूलों में स्काउट गाइड गतिविधि को सक्रियता से संचालित करें

करौली राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल करौली में कब व स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स का उद्घाटन हुआ। सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्धारित वार्षिक कार्यक्रम अनुसार संपूर्ण राजस्थान में कब स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स का आयोजन 5 से 11 मई तक किया जा रहा है। जिले का कब स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में 5 मई से आयोजित किया जा रहा है।

जिसका उद्घाटन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामू लाल मीणा,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम खिलाड़ी मीणा व स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार गुप्ता ने शिविर का ध्वज फहरा कर किया। इस अवसर पर संभागियों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी रामू लाल मीणा ने भारत स्काउट गाइड की गतिविधि को विद्यालय की महत्वपूर्ण सह शैक्षिक गतिविधि बताते हुए कहा कि सभी संस्था प्रधान अपने यहां भारत स्काउट गाइड की गतिविधि को सक्रियता पूर्वक संचालित करें व भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय और स्थानीय संघ की ओर से आयोजित सभी कार्यक्रमों में स्काउट गाइड बालक – बालिकाओं की सहभागिता कराएं। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम खिलाड़ी मीणा ने स्काउट गाइड की गतिविधि को विद्यालय विकास की महत्वपूर्ण गतिविधि बताया। उन्होंने कहा कि इस गतिविधि के माध्यम से बालक-बालिकाओं का सर्वांगीण विकास होता है और उनमें समाज सेवा के गुण विकसित होते हैं जो राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *