एसडीएम के औचक निरीक्षण में तीन डाक्टर नदारद
एसडीएम थलीसैंण के औचक निरीक्षण में तीन डाक्टर नदारद मिले। जिसमें एक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण तो दूसरा पशु चिकत्सालय थलीसैंण में तैनात है। दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जबकि होम्योपैथिक अस्पताल में बिना बताए नदारद रहने पर वेतन रोकने की कार्रवाई अमल में लाई गई है।
थलीसैंण के एसडीएम अजय वीर सिंह ने शुक्रवार को थलीसैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यहां एक्सरे मशीन काम नहीं कर रही थी। बताया गया कि किसी सॉफ्टवेयर के कारण यह नहीं चल रही है। इसके लिए सीएमओ को भी पत्र भेजा गया है। जबकि पुरानी एक्सरे मशीन भी 2016 से अस्पताल में ही रखी हुई है। न तो इसे बनाया गया और नहीं इसकी डिसपोस्ज ऑफ की कार्रवाई अमल में लाई गई। अस्पताल में तैनात डेंटल चिकित्सक भी यहां नहीं मिली। बताया गया कि बीरोंखाल से उनका तबादला थलीसैंण हुआ लेकिन चिकित्सक ने ज्वाइन नहीं किया। जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। यहां एक शौचालय में ताला मिला तो दूसरे में पानी नहीं था। निरीक्षण के दौरान अभिलेख भी पूरे नहीं मिले।