Tue. Nov 19th, 2024

डीजी हेल्थ को अस्पताल में निरीक्षण में मिली गंदगी और अव्यवस्थाएं

काशीपुर। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी और अव्यवस्थाओं पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. भट्ट ने बृहस्पतिवार को सरकारी अस्पताल में महिला -पुरुष वार्ड में जाकर वहां मरीजों से अस्पताल से मिलने वाली दवाओं और सुविधाओं की जानकारी ली। अस्पताल के शौचालय में गंदगी एवं टूट-फूट पर स्वास्थ्य महानिदेशक ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ऑपरेशन थिएटर, कैंटीन, ट्रामा सेंटर, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी, नेत्र विभाग, डॉट्स, प्रयोगशाला, इमरजेंसी, लेबर रूम, दवा वितरण कक्ष, ब्लड बैंक, ओपीडी, हृदय रोग विभाग, अस्थि विभाग का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमएस डॉ. कैमाश को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कैंटीन की व्यवस्थाओं पर भी असंतोष जाहिर किया।

स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा अस्पताल की ओपीडी से यदि किसी भी रोगी को महंगी जांच अथवा दवाओं के लिए बाहर के पैथोलॉजी या फिर किसी मेडिकल स्टोर पर भेजा गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा होम्योपैथिक विभाग से रोगियों को एक प्राइवेट पैथोलॉजी में भेजे जाने का मामला उनके संज्ञान में है। इस पर वह शीघ्र एक्शन लेंगी। आयुष्मान योजना में कुछ महीने से भुगतान नहीं हो पाने के संबंध में उन्होंने कहा कि अब बजट आ गया है जल्दी ही भुगतान हो जाएगा। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. तपन शर्मा, डॉ. अमरजीत सिंह साहनी, डॉ. प्रियंका चौहान, डॉ. राजीव चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *