बैठक:प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों की बैठक में पंचायत स्तर पर शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने पर दिया जोर
सवाई माधोपुर खटूपुरा पीईईओ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों की बैठक प्रधानाचार्य एवं पीईईओ खटूपुरा शिवचरण मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। शारीरिक शिक्षक भागचंद सैनी ने बताया कि बैठक में प्रधानाचार्य शिवचरण मीणा ने हाउसहोल्ड सर्वे, नामांकन में 10% वृद्धि, ग्राम पंचायत स्तर पर शिक्षा के लिए प्रचार प्रसार करने, सभी छात्रों को आधार से जोड़ने, अक्टूबर तक बोर्ड कक्षाओं का कोर्स पूर्ण करने, श्रेष्ठ छात्रों को प्रोत्साहन करने, निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण, 1 जुलाई से नियमित कक्षाओं के शुभारंभ, भामाशाहों को जोड़ने, पोषाहार की गुणवत्ता, पौधरोपण कार्यक्रम आदि को सफल बनाने पर विशेष जोर देते हुए कार्यों का विभाजन करते हुए प्रभारियों की नियुक्ति की।
प्रधानाचार्य शिवचरण मीणा ने खटूपुरा विद्यालय के कक्षा 12वीं बोर्ड के 100% परीक्षा परिणाम एवं कक्षा 10 का 97.50 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने के लिए सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए नए सत्र में भी कठिन परिश्रम कर जिले में विद्यालय का श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने का आह्वान किया। आगामी शिक्षा सत्र में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए सभी शिक्षकों को वार्षिक कार्य योजना बनाकर कार्य योजना के अनुसार कोर्स पूर्ण करने पर बल दिया। इस अवसर पर बैठक में वरिष्ठ व्याख्याता ओम प्रकाश मीणा, प्रदीप जैन, इकबाल हुसैन, संतरा मीणा, विनीता राजावत, जयचंद मीणा, सुनीता, भागचंद सैनी, सर्विस शिक्षक लक्ष्मी मीणा, इंद्रा, हसन अली, अनीता, राजेंद्र गर्ग, हरसी लाल जैन सहित नयापुरा, नया पढ़ाना, हिम्मतपुरा आदि कई विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे।