बीआईटी मेसरा पॉलिटेक्निक के 179 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट
बिड़ला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा, पॉलिटेक्निक के 179 विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जॉब ऑफर मिला है। इनमें डिप्लोमा के कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल व ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग संकाय के 169 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। वहीं, बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के 10 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
मेकैनिकल ब्रांच के दिवाकर सिंह का चयन 3 व इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के अमित कुमार गुप्ता का चयन 4 कंपनियों में हुआ है। तीन छात्रों का चयन मल्टीनेशनल कंपनी डीएक्सटी टेक्नोलॉजी में, 5 छात्रों का चयन जापान की कंपनी योकोहामा टायर में हुआ है, जिसका प्लांट गुजरात के भरूच में है। इसके अलावा आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी हिंडाल्को में 6 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। संस्थान के निदेशक डॉ विनय शर्मा ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा के साथ अच्छा कैंपस प्लेसमेंट हमारा लक्ष्य है।