Tue. Apr 29th, 2025

डायरिया व अन्य जलनित रोगों के प्रति किया जागरूक

रुद्रयाग : जनपद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू रोग रोकथाम व नियंत्रण जागरूकता अभियान के तहत आमजन को डायरिया व अन्य जलनित रोगों के प्रति जागरूक कर जरूरी एहतियात बरतने की अपील की जा रही है। वहीं, डेंगू को लेकर 283 व्यक्तियों का टेस्ट भी किया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीके शुक्ला ने बताया कि डेंगू की रोकथाम को लेकर गत 16 मई से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एएनएम अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता गोष्ठियों का आयोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की छह टीमें विद्यालयों का भ्रमण कर डेंगू व डायरिया से बचाव के विषय में जागरूक कर रही है। बताया कि डेंगू रोकथाम को लेकर नगर पालिका, नगर पंचायत, पेयजल, शिक्षा, सूचना व अन्य विभागों से लगातार सहयोग मिल रहा है। शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका की ओर से फागिंग की जा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आशाओं की ओर से लार्वा को नष्ट करने की कार्यवाही की जा रही है। डेंगू के लक्षण वाले व्यक्तियों का डेंगू टेस्ट किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। जिला स्तर समेत ब्लाक स्तर पर रेपिड रिस्पांस टीमों का भी गठन किया गया है। ताकि समय से डेंगू का इलाज किया जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *