समग्र शिक्षा के उपनिदेशक ने बच्चों से किया संवाद
समग्र शिक्षा के उपनिदेशक ने मंगलवार को कई विद्यालयों और छात्रावासों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों से छात्रहित में मेहनत से काम करने की अपील की तथा नावाचारी शिक्षकों के कार्यों की सराहना की।
समग्र शिक्षा के उपनिदेशक आकाश सारस्वत ने रुड़की, भगवानपुर, लक्सर एवं खानपुर के बाद मंगलवार को बहादराबाद के विद्यालयों का निरीक्षण किया। सुबह जीजीआईसी ज्वालापुर की प्रार्थना सभा में पहुंचे आकाश सारस्वत ने विद्यालय की व्यवस्था देखने के बाद बच्चों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से स्वामी विवेकानंद ही के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
प्राथमिक विद्यालय गाडोवाली एवं जमालपुर आदि की व्यवस्थाएं नजदीक से देखीं और मिड-डे-मील को परखा। उप निदेशक ने हाईस्कूल जमालपुर के बाद बौंगला की ओर रुख किया तथा वहां चल रहे प्रशिक्षण में अध्यापकों से संवाद किया। इस अवसर पर जीजीआईसी कॉलेज की प्रिंसीपल पूनम राणा एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे।