सशिमं में भारतीय संस्कृति पर कार्यक्रम
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर की डॉ. मनीषा आर्या ने देवप्रयाग सरस्वती शिशु मन्दिर में भारतीय संस्कृति व परिवार की महत्ता पर प्रकाश डाला। आयोजित परिवार प्रबोधन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि शिशु के विकास में परिवार की प्रमुख भुमिका होती है। उन्होंने अभिभावकों से अपने शिशुओं को भारतीय संस्कृति के अनुरूप ढालने को कहा। कार्यक्रम में उपस्थित मातृ शक्ति से डॉ. मनीषा आर्या ने परिवार को संस्कारवान बनाने में अपना समुचित योगदान देने को कहा। विद्यालय प्रधानाचार्य विष्णु प्रसाद नौटियाल ने विश्वविद्यालय स्तर के ज्ञान को शिशु मन्दिर के अभिभावकों और शिक्षकों तक पहुंचाने हेतु डॉ. मनीषा आर्या का आभार जताया। कार्यक्रम संचालक आचार्य गोपाल भंडारी ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का स्वागत किया।