सभासदों, नपा कर्मियों ने छात्रों संग निकाली स्वच्छता रैली
स्वच्छता अमृत महोत्सव के तहत नगर पालिका परिषद की ओर से स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई। पालिका प्रशासन की ओर से पूरे पखवाड़े में शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता संबंधी विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी। पहले दिन नगर के शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर स्वच्छता रैली निकाली गई।
शुक्रवार से रैली को हरी झंडी दिखाते हुए पालिका अध्यक्ष शांति जुवांठा ने कहा कि नगर को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक जिम्मेदारी है। बरसात के मौसम में वातावरण में कई रोगाणु पनप जाते हैं, जो संक्रामक रोगों का कारण बनते हैं। इन रोगों की चपेट में सबसे अधिक बच्चे और बुजुर्ग आ रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखा जाए। उन्होंने बताया कि इन दिनों एक जगह पर ज्यादा दिनों तक पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए। साथ ही घरों से निकलने वाले जैविक और अजैविक कूड़े का निस्तारण भी उचित तरीके से किया जाना जरूरी है। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने मुख्य बाजार में व्यापारियों को स्वच्छता स्टीकर और जूट के बैग वितरित कर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की सलाह दी। अगले कुछ दिनों तक विद्यालयों में निबंध, पेंटिंग, चित्रकला, वाद विवाद प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। रैली में सभासद शम्मी प्रकाश, अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट, उपासना, प्रतीक्षा, कृष्णा तोमर, गुलाब सिंह पंवार, मोहित पाठक, जगदीश कुमार, शिव कुमार, विनोद डिमरी, नवनीत गुप्ता, जगमोहन रावत, सुनील कुमार, विनोद चौहान, अनिल गुप्ता, रविकांत, संजय कुमार, धनु कुमार, सुभाष, सुरेंद्र तोमर आदि शामिल रहे।