Wed. Apr 30th, 2025

लीग मैच में दिल्ली और देहरादून की टीम जीती

देहरादून। केब्जे पलटरुल जेम्पल लोडरो रिंगपोचे 35वीं एनिवर्सरी गोल्ड कप आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट के लीग मैच में दिल्ली और देहरादून की टीम जीतीं। मंगलवार को टीएनएमएफ स्कूल ग्राउंड, क्लेमनटाउन में पहला मैच देहरादून एफसी और 19 गढ़वाल राइफल्स के मध्य हुआ। इसमें देहरादून ने 3-0 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में दिल्ली एसएस ने नई बस्ती एफसी को 18-0 के अंतर से शिकस्त दी। मौके पर उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के चीफ रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत, अमन जखमोला, अमित कांत, रोशन चंद, देवाशीष, सत्य प्रसाद, प्रवीन रावत, सुरेन्द्र रावत, अंशुल बिष्ट, ललित, रिंग दोर्जे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *