तेज हुआ खांसी-बुखार, अस्पताल में बढ़ी ओपीडी
मौसमी बदलाव के चलते एक बार फिर से वायरल के अलावा बीपी और शुगर के मरीजो की मुश्किलें बढ़ने लगी है। जिला अस्पताल के ओपीडी में 298 मरीज पहुंचे। इनमें बच्चों से लेकर बड़े तक शामिल रहे। इनमें अधिकतर खांसी, जुकाम और तेज बुखार से पीड़ित थे।
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संदीप टंडन की ओपीडी में सुबह 10 बजे से दोपहर 1: 30 बजे तक मरीजों की लाइन लगी रही। डॉ. संदीप टंडन के मुताबिक पहले वायरल मरीजों की संख्या में कमी आई थी, लेकिन कुछ दिन पहले लगातार पांच दिन तक हुई बारिश के चलते एक बार फिर से मरीजों की संख्या बढ़ गई है। ओपीडी में पहुंचे वायरल से पीड़ित मरीजों को उन्होंने उबला खाना खाने के साथ आराम करने की सलाह दी है। अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ. चंदन कुमार मिश्रा ने बताया कि रोजाना अस्पताल में 250 मरीज अलग-अलग बीमारियों का परीक्षण कराने पहुंच रहे हैं