Sat. Nov 16th, 2024

कार्बेट नेशनल पार्क में आज से पर्यटक कर सकेंगे नाइट स्टे, पर्यटकों को लड्डू खिलाकर सफारी के लिए भेजा

रामनगर, चार महीने के इंतजार के बाद कार्बेट पार्क में पर्यटक आज से जंगल के बीच वन विश्राम गृह में नाइट स्टे कर सकेंगे। 13 वन विश्राम गृह में पर्यटकों के लिए व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली गई हैं।

पर्यटकों का लड्डू से मुंह मीठा कराकर सफारी पर भेजा गया। विधायक दीवान सिंह बिष्ट व निदेशक धीरज पांडे ने बिजरानी गेट में पर्यटकों की जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बता दें कि कार्बेट पार्क के ढिकाला, बिजरानी, ढेला, झिरना जोन में नाइट स्टे 15 जून से बंद हो गया था। 30 जून से बिजरानी भी डे सफारी के लिए बंद हो गया था। शनिवार से बिजरानी, ढेला व झिरना पर्यटन जोन में नाइट स्टे की सुविधा शुरू हो गई है।

पर्यटक यहां बने विश्राम गृह में नाइट स्टे करेंगे। इसके लिए पर्यटकों द्वारा पहले ही वन विश्राम गृह के कक्ष आनलाइन एडवांस आरक्षित करा लिए गए थे। एक सितंबर से पर्यटकों ने नाइट स्टे के लिए बुकिंग करनी शुरू कर दी थी।

ढिकाला के लिए एक माह का इंतजार

ढिकाला जोन में नाइट स्टे व कैंटर सफारी के लिए पर्यटकों को अभी एक माह का इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि यहां नाइट स्टे व सफारी के लिए इन दिनों एडवांस आनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए ढिकाला पर्यटन जोन खुल जाएगा।

इन जोन में होगा नाइट स्टे

बिजरानी पर्यटन जोन   7 कक्ष

 

मनाली                       2 कक्ष

ढेला पर्यटन जोन          2 कक्ष

ढेला पर्यटन जोन          2 कक्ष

पर्यटन कारोबारी भी उत्साहित

पर्यटन सीजन की शुरूआत होने से पर्यटन कारोबारी भी उत्साहित हैं। पर्यटकों के आने से होटल रिसोर्ट में बुकिंग के अलावा जिप्सी चालकों, मालिकों, गाइड, टूर आपरेटर व बाजार के दुकानदारों की आजीविका चलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *