‘प्रदूषण मापन के लिए बनाए गए है मॉनीटरिंग स्टेशन’
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय और एरीज (आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान) नैनीताल की संयुक्त पहल पर तीन दिवसीय आकाश दर्शन (स्काइवॉच) कार्यक्रम शुरू हुआ। वैज्ञानिकों ने बताया कि राज्य में प्रदूषण मापन के लिए मॉनीटरिंग स्टेशन बनाए गए हैं।
से बिड़ला परिसर स्थित एसीएल हॉल मेें आकाश दर्शन कार्यक्रम के तहत व्याख्यानमाला शुरू हुई। एरीज के निदेशक डॉ. दीपांकर बनर्जी ने छात्र-छात्राओं को सूर्य की संरचना, उठने वाले तूफान और चुंबकीय क्षेत्र की जानकारी दी।
एरीज के वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र सिंह ने उत्तराखंड में प्रदूषण मापन के लिए मॉनीटरिंग स्टेशन बनाए गए हैं। वैज्ञानिक डॉ. वीरेंद्र यादव ने ब्रह्मांड के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक प्रो. हेमवती नंदन पांडेय ने कहा कि विवि के खगोल भौतिकी क्षेत्र के छात्रों को अब एरीज में अध्ययन की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर डीन विज्ञान प्रो. आरसी डिमरी, भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. टीसी उपाध्याय आदि मौजूद रहे