जर्मनी ने वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम को रौंदा, खिताब जीतकर स्पेशल क्लब में की एंट्री
भुवनेश्वर। अंतिम क्षण की जंग में जर्मनी ने एक बार फिर बाजी मार ली। कलिंगा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में इस यूरोपियन टीम ने बेल्जियम को सडेन डेथ में मात देकर ट्राफी अपने नाम की।
इस हार के साथ ही 2018 विश्व कप का चैंपियन बेल्जियम का लगातार दूसरी बार ट्राफी जीतने का सपना भी टूट गया। जर्मनी इस जीत के साथ नीदरलैंड्स, आस्ट्रेलिया व पाकिस्तान के साथ तीन बार विश्व कप जीतने वाले क्लब में शामिल हो गया।
मैच के अंतिम मिनट तक रोमांच की पराकाष्ठा पार करता दिखा। पहले क्वार्टर में ही बेल्जियम ने 2-0 से बढ़त बना ली थी, लेकिन जर्मनी ने जबरदस्त वापसी कर मुकाबले को 3-2 पर ला खड़ा किया।
मैच खत्म होने के दो मिनट पहले बेल्जियम के स्टार स्ट्राइकर ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर मुकाबले को शूटआउट तक पहुंचा दिया। शूटआउट में भी दोनों टीमें 4-4 पर बराबरी पर रहीं। अंत में सडेन डेथ का सहारा लेना पड़ा, जिसमें जर्मनी ने बेल्जियम को 5-4 से मात दी।
र्मनी की ओर से थीस प्रिंज ने दो, निकलस वेलेन, मार्को मिल्टकाउ व हेंस मूलर ने एक-एक गोल दागे। बेल्जियम की ओर से फ्लोरेंट वान ने दो, किना एंटोइन, टांगाय को सिंस ने एक गोल किया।
आस्ट्रेलिया को हराकर नीदरलैंड्स ने जीता कांस्य पदक
कप्तान थिएरी हेनरी की यादगार प्रदर्शन की बदौलत नीदरलैंड्स ने कलिंगा स्टेडियम में खेले गए विश्वकप हाकी में कांस्य पदक के मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया। कंगारुओं को चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। नीदरलैंड्स की ओर से थिएरी ब्रिंकमैन ने 34वें व 39वें मिनट में दो गोल किए। जेनसन जिप को 32वें मिनट में सफलता मिली।
आस्ट्रेलिया की ओर से 12वें मिनट में अपना 200वां मैच खेल रहे स्ट्राइकर जेरेमी हेवार्ड ने एक गोल किया। पहले क्वार्टर से नीदरलैंड्स दबाव बनाए हुए थी, लेकिन 12वें मिनट में आस्ट्रेलिया को पेनाल्टी कार्नर मिला। स्टार स्ट्राइकर जेरेमी हेवार्ड ने गोलकीपर ब्लाक व डिफेंडर क्रून को छकाते हुए गेंद नेट में डाल दिया। विश्वकप में जेरेमी का यह नौंवा गोल था। दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों को कोई सफलता नहीं मिली।
तीसरे क्वार्टर में नीदरलैंड्स ने तीन गोल कर जबरदस्त वापसी की। 32वें मिनट में जिप जेनसन ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर मुकाबले को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया। दो मिनट बाद गेंद लेकर आगे बढ़ रहे होवार्ड को क्रून ने रोकने का प्रयास किया, तभी मौके का फायदा उठाते हुए नीदरलैंड्स के कप्तान थिएरी ब्रिंकमैन ने गोल कर दिया।