Fri. Nov 1st, 2024

मध्य प्रदेश / कान्हा नेशनल पार्क में 15 जून से टाइगर सफारी शुरू होगी, 10 साल से कम और 65 साल से अधिक उम्र के पर्यटकों को प्रवेश नहीं

बालाघाट. कोरोना के कारण करीब ढाई महीने के लॉकडाउन के बाद 15 जून से एक बार फिर लोग जंगल में सैर कर पाएंगे। मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क में टाइगर सफारी शुरू होने जा रही है। मध्यप्रदेश के वन विभाग ने ऑनलाइन बुकिंग और इन टाईगर रिजर्व में तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।कान्हा टाईगर रिजर्व के मैन गेट पर पर्यटकों के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार पर्यटकों के लिए कई बातों का ध्यान रखना होगा। पार्क के सभी गेटों को सैनिटाइज किया गया है। सहायक फील्ड डायरेक्टर खरे ने सफारी शुरू करने के लिए कर्मचारियों को जरूरी बातें बताईं। सभी की होगी स्क्रीनिंग
पार्क में आने वाले हर एक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। वाहनों को सैनिटाइज किया जाएगा। गाड़ियों के टायर को सैनिटाइज करने एक पाउंड भी हर गेट पर तैयार किया गया है। पर्यटकों के रुकने के लिए रिसोर्ट में भी तैयारियां कर ली हैं।

दो दिन बाद ही रूम दे सकेंगे
रिसोर्ट में एक बार उपयोग किए रूम को दो दिन तक खाली रखना होगा। टूरिज्म विभाग ने रूम का एक बार उपयोग होने के बाद दो दिन तक नए गेस्ट को नहीं देने का नियम बनाया है। इस दौरान रूम को सैनिटाइज किया जाएगा।

यह भी जान लें 

  • सफारी के लिए ऑनलाइन टिकट सुविधा पहले की ही तरह है।
  • अलग-अलग समूहों से आए पर्यटकों को एक बार में सिर्फ 4 की अनुमति होगी।
  • सपरिवार एक वाहन में 6 लोग ही बैठ सकेंगे।
  • केंटर वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए 18 की जगह 12 व्यक्ति जा सकेंगे।
  • अब 2 गाइड की जगह एक ही गाइड ले सकेंगे।
  • 10 वर्ष से कम एवं 65 वर्ष से अधिक उम्र के पर्यटकों को प्रवेश नहीं है।
  • पर्यटक, कर्मचारी, गाइड और वाहन चालक को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
  • सभी प्रवेश द्वारों पर स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
  • शरीर का तापमान अधिक पाए जाने पर आइसोलेशन कक्ष में रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *