सीकर में 30- 31 को बारिश का अलर्ट:तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरेंगे, सुबह छाए बादल
सीकर जिले में शुष्क मौसम के बीच एक बार फिर 2 दिन बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। फिलहाल आज सीकर में तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री और सोमवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया था। वही सीकर के फतेहपुर सहित आसपास के इलाकों में सुबह करीब 7 बजे तक बादल छाए रहे। धूप निकलने के साथ ही मौसम साफ हो गया। लेकिन मौसम विशेषज्ञों की माने तो जिले में आज रात से ही कहीं- कहीं बूंदाबांदी का असर शुरू हो जाएगा।
जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की माने तो उत्तर भारत में एक्टिव होने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ और एक चक्रवर्ती सिस्टम से राजस्थान में आज रात से बारिश की गतिविधियां शुरू होने वाली है। ऐसे में जयपुर मौसम केंद्र ने सीकर में 30 मार्च को ओलावृष्टि के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 31 मार्च को बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया है