Tue. Apr 29th, 2025

विशेषज्ञों ने विविध विषयों पर साझा किए अनुभव

चंपावत। किताब कौथिग के दूसरे दिन का आगाज कुदरती सैर और पक्षियों के दीदार (बर्ड वॉचिंग) से हुई। डॉ. पुष्पेश पंत सहित कई लोग इसमें शामिल हुए। शिक्षा में थियेटर, न्यू मीडिया, शिक्षा की चुनौतियां और संभावनाएं विषय पर हुई परिचर्चा में वक्ताओं और विषय विशेषज्ञों ने कई जानकारी देने के साथ अनुभव साझा किए।

रामनगर से आए पक्षी विशेषज्ञ राजेश भट्ट ने पक्षी, पेड़ पौधों और प्रकृति की जानकारी देने के साथ ही कई पक्षियों की आवाज भी निकाली। वनस्पति विज्ञानी डॉ. बीएस कालाकोटी ने जड़ी बूटियों की उपयोगिता बताई। सेवानिवृत्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ. ललित उप्रेती ने थैलिसीमिया, रक्तदान और अंगदान की महत्वपूर्ण जानकारी दी। बीएड कॉलेज के ललित सिंह पोखरिया ने शिक्षा में थियेटर विषय की भूमिका बताई। न्यू मीडिया विषय पर पत्रकार और राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट और एडवोकेट गौरव पांडेय ने न्यू मीडिया के समाज पर प्रभाव के साथ ही इसके दुरुपयोग रोकने के तरीके बताए।

दीप्ति भट्ट के संचालन में शिक्षा की चुनौतियां विषय पर शिक्षाविद महेश पुनेठा, यूकॉस्ट के प्रहलाद सिंह अधिकारी और सीईओ आरसी पुरोहित ने मौजूदा दौर के अनुरूप शिक्षा और पाठ्यक्रम की जरूरत बताई। देहरादून के ओहो रेडियो के संचालक आरजे काव्य और पुष्पेश पंंत ने विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। संचालन संयोजक हेम पंत, नवीन पंत और कविता जोशी ने किया। बच्चों ने गांधी प्रदर्शनी देखी। वहीं दूरबीन से खगेालीय संसार और पुस्तक प्रदर्शनी का भी बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *