Mon. Nov 25th, 2024

20 आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलेगी चाइल्ड फ्रैंडली फर्नीचर, आउटडोर खेल सामग्री

बागेश्वर। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास से प्राथमिक विद्यालयों के परिसर में संचालित जिले के 20 आंगनबाड़ी केंद्रों में चाइल्ड फ्रैंडली फर्नीचर और आउटडोर खेल सामग्री के लिए 21,60000 रुपये स्वीकृत हुए हैं।

बीते दिनों जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के शासी परिषद की बैठक में काफलीगैर तहसील के प्राथमिक पाठशाला पासदेव में अतिरिक्त कक्ष के लिए सात लाख तिरेपन हजार रुपये स्वीकृत किए गए। सरस्वती शिशु मंदिर कठायतबाड़ा में कक्ष और सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए दस लाख अठावन हजार रुपये, जीआईसी देवलधार में अतिरिक्त मध्याह्न भोजन कक्ष निर्माण के लिए सात लाख छियासठ हजार रुपये, काफलीगैर से पुलिस चौकी-पीएचसी, विवेकानंद विद्या मंदिर, अल्मोड़ा मैग्नेसाइट फैक्ट्री झिरौली को जाने वाली सड़क की ओर सीसी मार्ग निर्माण के लिए पैंतीस लाख उन्नीस हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। न्यास ने मालता से ढूंगा नरसिंह मंदिर तक संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए तीन लाख साठ हजार, भैरूचौबट्टा में सीसी मार्ग के निर्माण के लिए पांच लाख सोलह हजार, साह करुली से गाजली को जोड़ने वाले सीसी मार्ग की मरम्मत के लिए छह लाख आठ हजार रुपये, नायल में सीसी मार्ग निर्माण के लिए पांच लाख सोलह हजार, बेगड़ तोक में गोकुल के घर से निंगूड़ी तक सीसी मार्ग, बंगचूड़ी में पेयजल स्रोत को जाने वाले रास्ते में सीसी मार्ग निर्माण के लिए सात लाख तैंतालिस हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। जिलाधिकारी अनुराधा पाल का कहना है कि इन कार्यों को निर्धारित समय में पूरा कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *