Tue. Apr 29th, 2025

सड़क महकमों के कार्यों की जांच, निगरानी के लिए 18 टीम गठित

बागेश्वर। डीएम अनुराधा पाल ने मानसून काल में सड़क महकमों के कार्यों की जांच, निगरानी के लिए 18 टीमों का गठन किया है। डीएम ने कहा कि सड़कों के रखरखाव के साथ ही यातायात सुचारु रखने के लिए तत्परता दिखानी होगी। कहा कि राहत कार्यों में लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि गठित टीमें मानसून अवधि में खोले गए स्क्रबरों, नालियों, झाड़ी कटान से संबंधित रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराएंगी। मोटर मार्गों में गड्ढों की स्थिति, गड्ढा भरान के लिए की जा रही कार्यवाही, मानसून अवधि में तैनात जेसीबी की लोकेशन, जेसीबी से कितने मोटर मार्गों को सुचारु किया जाएगा, जेसीबी की संख्या, वाहन चालक का मोबाइल नंबर, वैकल्पिक मोबाइल नंबर, चालक के तैनाती स्थल आदि का विवरण उपलब्ध कराएंगी।

जेसीबी में जीपीएस सिस्टम होने की जानकारी देंगे। बिजली लाइनों में लॉपिंग की जरूरत, क्षतिग्रस्त बिजली पोल की जानकारी गठित टीम निर्धारित प्रारूप में देगी। डीएम ने कहा कि टीमों को 7 जुलाई तक रिपोर्ट जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय को देनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *