सीकर में 24 घंटे में 17 एमएम बारिश:24-25 जुलाई को भारी बारिश की संभावना, 2 दिन उमस करेगी परेशान
सीकर शुक्रवार को जिले में पूरे दिन बादलों की आवाजाही के बीच उमस से लोगों को तेज गर्मी का एहसास हुआ। फिलहाल ऐसा ही मौसम सीकर में 2 दिन रह सकता है। 24 जुलाई से एक बार फिर सीकर में तेज बारिश का दौर शुरू होगा। जो 2 से 3 दिन चल सकता है। फिलहाल आज भी जिले में हल्के बादल छाए रहने के साथ उमस का एहसास हो रहा है।
वहीं यदि बात करें तापमान की तो बादल छाए रहने के चलते तापमान में कोई भी बदलाव नहीं हुआ। सीकर में आज तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि इससे पहले शुक्रवार को भी सीकर का तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं यदि बात करें सीकर में पिछले चौबीस घंटों में हुई बारिश की तो सबसे ज्यादा बारिश सीकर के नेछवा में 17 एमएम रिकॉर्ड की गई। इसके अतिरिक्त लोसल में 12 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। अन्य किसी भी स्थान पर बारिश न के बराबर हुई।
वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल राजस्थान में 26 जुलाई तक ज्यादातर इलाकों में बारिश होने के आसार है। बात करें यदि सीकर की तो यहां 26 जुलाई तक बारिश होने के आसार हैं। 24 और 25 को मानसून के नए स्पेल के एक्टिव होने के चलते भारी बारिश होने के आसार है। जयपुर मौसम केंद्र ने 25 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है।