मतदान कार्मिकों का अंतिम रेंडमाइजेशन संपन्न
बागेश्वर। विधानसभा उपचुनाव की ड्यूटी में तैनात मतदान कार्मिकों और माइक्रो ऑब्जर्वर का आखिरी रेंडमाइजेशन एनआईसी कक्ष में हुआ। रेंडमाइजेशन के बाद माइक्रो ऑब्जर्वर और मतदन पार्टियों को बूथ आवंटित किए गए। सामान्य प्रेक्षक राजेश कुमार की मौजूदगी में तीसर और अंतिम रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन 188 मतदान पार्टियों, 824 कार्मिकों और 15 संचारविहीन बूथों के लिए माइक्रो आब्जर्वर का रेंडमाइजेशन हुआ। कार्मिकों को सोमवार का मतदेय स्थल जाते समय बूथों की जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल, उप निर्वाचन अधिकारी सीएस इमलाल, सीडीओ आरसी तिवारी, रिटर्निंग अधिकारी हरगिरि, प्रभारी अधिकारी कार्मिक संगीता आर्या, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित कुमार आदि मौजूद रहे। संवाद