राजस्व और अन्य देयकों की शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करें
चंपावत। डीएम नवनीत पांडे ने राजस्व न्यायालय में लंबित वादों को मिशन मोड में निस्तारण करने, राजस्व और अन्य देयकों की शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने सभी राजस्व न्यायालयों में पुराने लंबित वादों का निस्तारण करने, सभी पटल प्रभारियों को कार्यों को लंबित न रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर लोगों को दी जाने वाली सेवा प्रदान की जाए किसी भी स्थिति में लंबित ना रखा जाए। उन्होंने जिले में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने, डेंगू की रोकथाम को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर फॉगिंग करने, खनन की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि जो भी वाहन अवैध खनन कार्य में पाया जाता है तत्काल उसे सीज किया जाए।
उन्होंने एआरटीओ को दुर्घटनाओं की रोकथाम को वाहनों की लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आबकारी विभाग को शराब की ओवर रेटिंग में लगाम लगाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लोगों की सूची बनाने, टनकपुर में रेन बसेरे के लिए भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम रिंकू बिष्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगवत प्रसाद पांडे, तहसीलदार ज्योति धपवाल, विजय गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे