एनटीडी के जंगल में लगी आग, फायर यूनिट बुलानी पड़ी
अल्मोड़ा। नगर के पास एनटीडी में जंगल में आग लग गई। आग एपीएस कॉलोनी तक पहुंच गई जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग के नजदीक पहुंचने से लोग घरों से दौड़ पड़े। सूचना के बाद फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायर सर्विस की तत्परता से बड़ी घटना होने से बच गई। एनटीडी में बनी एपीएस कॉलोनी के पास बृहस्पतिवार को दोपहर किसी ने कूड़े में आग लगा दी। कुछ देर बाद आग जंगल में फैल गई। आग एपीएस कॉलोनी तक पहुंच गई। घरों के पास आग की लपटें देखकर लोग बाहर की तरफ दौड़े। कुछ लोगों ने घटना की सूचना फायर सर्विस को दी। तत्परता दिखाते हुए फायर यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और घरों को बचाया जा सका। फायर यूनिट को मौके पर पहुंचने में कुछ देर और होती तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता था। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और उन्होंने घरों का रुख किया। जंगल में आग लगने से वन संपदा को भी नुकसान पहुंचा है।