Tue. Apr 29th, 2025

31 दिसंबर तक चलेगा शरद महोत्सव:चुनाव की वजह से देरी से होगा आयोजन, कई कार्यक्रम होंगे आयोजित

नगर परिषद धौलपुर द्वारा आयोजित शरद महोत्सव 2023 भव्य और आकर्षित होगा। शरद महोत्सव का उद्घाटन करते हुए नगर परिषद धौलपुर के आयुक्त किंगपाल सिंह राजोरिया ने बताया कि इस बार शरद महोत्सव विधानसभा चुनाव के कारण देरी से शुरू हो रहा है और यह 31 दिसंबर साल के अंतिम दिन तक चलेगा

नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि मेले में बच्चे, महिलाओं और पुरुषों के लिए विभिन्न वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं, मंच पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम कराए जाएंगे, जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, अखिल भारतीय मुशायरा, स्थानीय कवि सम्मेलन, मुशायरा, स्थानीय बच्चों का मनोरंजन कार्यक्रम, नृत्य और गायन की प्रतियोगिताएं तथा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकार धौलपुर के शरद महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि मेले में विशेष तौर पर बच्चों को ध्यान में रखते हुए आकर्षक झूले लगाए जाएंगे और महिलाओं के लिए फास्ट फूड के विशेष दुकान लगाई जाएंगी। इसके अलावा मौसम को देखते हुए होजरी का विशाल बाजार मेले में देखने को मिलेगा।

मेले को भव्य और आकर्षित बनाने के लिए महानगरों से कई महत्वपूर्ण दुकान इस बार मेले में धौलपुर की शोभा बढ़ाएंगी। इससे पूर्व आयुक्त किंगपाल सिंह राजोरिया ने पूजा अर्चना कर मेले का ध्वजारोहण किया। मेले के प्लॉटों की नीलामी शुरू कर दी गई है, जो की तीन दिन तक चलेगी। इस अवसर पर नगर परिषद के सभी अधिकारी कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *