Sat. Nov 23rd, 2024

90 दिनों तक जिले में नहीं दिखेगा ‘लाल टमाटर

दमोह जिले के पथरिया का लाल टमाटर 90 दिनों तक जिले में नहीं दिखाई देगा। जिला मजिस्ट्रेट मयंक अग्रवाल ने यह आदेश जारी किया है। यदि लाल टमाटर इस आदेश के बाद भी दमोह में दिखेगा तो उस पर कार्रवाई की जायेगी। दरअसल, यह लाल टमाटर एक कुख्यात अपराधी है, जिसपर जिला बदर की कार्रवाई हुई है।दमोह जिले के पथरिया का लाल टमाटर 90 दिनों तक जिले में नहीं दिखाई देगा। जिला मजिस्ट्रेट मयंक अग्रवाल ने यह आदेश जारी किया है। यदि लाल टमाटर इस आदेश के बाद भी दमोह में दिखेगा तो उस पर कार्रवाई की जायेगी। दरअसल, यह लाल टमाटर एक कुख्यात अपराधी है, जिसपर जिला बदर की कार्रवाई हुई है।90 दिन बाद दिखेगा लाल टमाटर 
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार अनावेदक आरिफ ऊर्फ लाल टमाटर पिता अल्ताफ खान निवासी वार्ड 2 पथरिया को दमोह जिले की भौगोलिक सीमाओं से आगामी 03 माह अर्थात 90 दिवस की कालावधि के लिये निष्कासित कर दिया है। आदेशित किया है कि अनावेदक आदेश की प्राप्ति से 24 घंटे के अंदर दमोह जिला तथा उससे लगे सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, पन्ना, छतरपुर की सीमाओं से बाहर चला जायें एवं अपने आचरण में सुधार करे।

 जिला बदर की अवधि में अनावेदक को केवल उसके विरूद्ध चल रहे न्यायालयीन प्रकरणों में पेशी दिनांक को उपस्थिति हेतु छूट रहेगी, लेकिन, इसके पूर्व अनावेदक संबंधित थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देना होगी तथा न्यायालय में पेशी होने के तुरंत बाद वह इस आदेश का पालन सुनिश्चित करेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर अनावेदक के विरूद्ध म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत कार्रवाई की जायेगी।

बाली लगाएगा थाना प्रभारी के सामने हाजरी
इसी क्रम में जिला मजिस्ट्रेट मयंक अग्रवाल ने थाना मड़ियादौ के अनावेदक बाली पिता मनु आदिवासी निवासी ग्राम नयाखेड़ा को आगामी 03 माह अर्थात 90 दिवस की कालावधि तक के लिये दिये गये निर्देशों का पालन करने हेतु पाबंद किया है। जारी प्रतिबंधात्मक आदेशानुसार अनावेदक प्रत्येक सोमवार को संबंधित थाना प्रभारी के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगा तथा सामान्य नागरिक की भांति नेक चाल चलन बनाकर रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *