Fri. Nov 22nd, 2024

कुमाऊं कमिश्नर की जनसुनवाई, फिर सामने आए जमीन संबंधित घपले, फिर हुआ ये

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की जनसुनवाई में पहुंचे देवलचौड़ खाम रामपुर रोड निवासी विद्या सागर, गीता सागर ने बताया कि उन्होंने व अन्य लोगों ने दिनेश आर्य, पूरन आर्य आदि भाइयों से जमीन क्रय कर भवन का निर्माण किया लेकिन जिन लोगों ने जमीन बेची उनके द्वारा सड़क निर्माण नहीं कराया गया।  अब विद्युत विभाग पोल लगा रहा है, जिसे लगाने में समस्या उत्पन्न की जा रही है। मामले में आयुक्त ने क्रेता, विक्रेता, विद्युत विभाग, राजस्व महकमे के अधिकारियों को तलब कर कहा कि ऊर्जा निगम एक सप्ताह के में लाइन बिछाए, अगर कोई अवरोध होता है तो संबंधित पर एफआईआर दर्ज की जाए।  कठघरिया की आरती पांडे ने कहा कि उन्होंने 21 लाख में अंशु जोशी से मकान क्रय किया था लेकिन वह मकान की धनराशि बैनामे के अनुसार सही समय पर नहीं दे पाई। उन्होनें आयुक्त सेे धनराशि वापस दिलाने की मांग की। जिस पर आयुक्त ने दोनों को कार्यालय में तलब कर एक सप्ताह में धनराशि वापस करने के निर्देश दिए। ग्राम हरतोला की बीना पंचवाल भी भूमि संबंधी शिकायत और मल्ही ताल के नंदन आर्य  ने जमीन की धोखाधड़ी की समस्या रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *